पंजाब सरकार पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए वचनबद्ध-मंत्री मीत हेयर

पंजाब सरकार पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए वचनबद्ध-मंत्री मीत हेयर

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में पंजाब का खोया हुआ गौरव वापस दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

नई खेल नीति बनाई जा रही है, जिसमें सभी खेलों को प्राथमिकता देते हुए पैरा स्पोर्ट्स पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह बात खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने आज यहां जारी प्रैस बयान में कही।

खेल मंत्री ने आगे कहा कि पैरा एथलीटों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाया है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पंजाब के पैरा खिलाड़ियों ने पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा एथलेटिक्स और पैरा बैडमिंटन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

पंजाब के एथलीटों ने 8 स्वर्ण, 5 रजत और 15 कांस्य पदक सहित कुल 28 पदक जीते। मंत्री ने उन सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति में पैरा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है और खिलाडिय़ों से मिले फीडबैक के आधार पर नीति बनाई जा रही है।

मीत हायर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में हुई राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पंजाब के संजीव कुमार ने एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक, राज कुमार ने दो कांस्य पदक और शबाना ने दो कांस्य पदक जीते।

इसी तरह, गुजरात में आयोजित जूनियर और सब-जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निशा ने एक रजत और दो कांस्य पदक, प्रवीण कुमार ने एक रजत और एक कांस्य और गुरहरमनदीप सिंह ने दो कांस्य पदक जीते।

  पुणे में राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मिथन ने एक स्वर्ण, करणदीप कुमार ने एक रजत और एक कांस्य, गुरवीर सिंह ने दो कांस्य पदक, मोहम्मद यासिर ने एक रजत, और अनन्या बंसल ने एक कांस्य पदक जीता।

इसी तरह नई दिल्ली में हुई सीनियर व जूनियर नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में परमजीत कुमार, गुरसेवक सिंह, वरिंदर सिंह, मोहम्मद नदीम, जसप्रीत कौर व सीमा रानी ने स्वर्ण पदक तथा कुलदीप सिंह व सुमनदीप ने कांस्य पदक जीते।