तीन बजे तक के वोटिंग के आंकड़े आए, झारखंड में 60 फीसदी, पश्चिम बंगाल और हिमाचल में 58 फीसदी वोटिंग, बिहार सबसे पीछे

तीन बजे तक के वोटिंग के आंकड़े आए, झारखंड में 60 फीसदी, पश्चिम बंगाल और हिमाचल में 58 फीसदी वोटिंग, बिहार सबसे पीछे

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी और सातवें चरण का मतदान हो रहा है। आखिरी चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर तीन बजे तक ओवर ऑल मतदान प्रतिशत की बात करें तो अब तक 49.68 फीसदी यानी 50 फीसदी के करीब वोटिंग हो चुकी है। वहीं हम आपको बता दें कि जहां एक बजे तक की वोटिंग टर्नआउट के अनुसार हिमाचल वोटिंग में नंबर वन पर चल रहा था अब झारखंड बाजी मार रहा है। यहां दोपहर तीन बजे तक 60 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं। जबकि हिमाचल और पश्चिम बंगाल में 58 फीसदी से ज्यादा का मतदान हो चुका है।

बिहार अब भी सबसे कम वोटिंग के साथ 42.95 फीसद तक पहुंचा है। ओडिशा की वोटिंग प्रतिशत में थोड़ा सुधार हुआ है और यहां 49.77 फीसदी लोग वोट कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 47 फीसदी वोटिंग वहीं पंजाब में भी 46.38 फीसदी लोगों ने ही अब तक वोट किया है। चंडीगढ़ में 52.61 प्रतिशत लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। आपको बता दें कि यहां बॉलीवुड एक्टर आयुषमान खुराना भी वोट करने पहुंचे थे। उन्होंने सबसे वोट करने की अपील भी की।