मिर्जापुर के बाद काशी पहुंचे गृह मंत्री शाह और सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

मिर्जापुर के बाद काशी पहुंचे गृह मंत्री शाह और सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद
मिर्जापुर के बाद काशी पहुंचे गृह मंत्री शाह और सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

वाराणसी:गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मिर्जापुर दौरे के बाद शाम में वाराणसी पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर 5:30 पर उतरा। गृह मंत्री हेलीपैड से सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। यहां दोनों नेताओं ने दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।  इसके बाद गृहमंत्री और मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।
गृह मंत्री ने विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास किया
मिर्जापुर पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने विंध्य कारिडोर के लिए भूमि पूजन किया। करीब साढ़े तीन बजे वो सड़क मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के लिए निकल गए। जहां उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही यहीं पर विंध्य कारिडोर का शिलान्यास व रोप-वे का लोकार्पण किया। शनिवार को गृह मंत्री ने प्रथम फेज का शिलान्यास किया है। जिसकी लागत लागत 128 करोड़ रुपये है। पूरे कॉरिडोर में लागत लगभग 350 करोड़ रुपये आएगी।