बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने दी सीएचसी पोखरी को एंबुलेंस  

बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने दी सीएचसी पोखरी को एंबुलेंस  
बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने दी सीएचसी पोखरी को एंबुलेंस  

विधायक ने पोखरी की 12 ग्रामसभाओं हेतु 126 सौर ऊर्जा लाइटों का भी वितरण किया 
चमोली। बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने सीएचसी पोखरी को विधायक निधि से एंबुलेंस दी। एंबुलेंस को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पोखरी की 12 ग्राम सभाओं को 126 सौलर ऊर्जा लाइट भी वितरित की । बुधवार को विधायक महेंद्र भट्ट एवं सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र पोखरी के प्रभारी अधीक्षक डॉ. मोहब्बत आशिफ ने पूजा-अर्चना कर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डा. गरिमा, डा. रमेश, डा. प्रतिभा, डा. अंकित बागवाडी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, अवधेश रावत विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र राणा ,प्रदीप बर्त्वाल विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी सहित तमाम लोग मौजूद थे। ये भी पढ़ें: उत्तराखंड:सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की एक जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी

विधायक महेंद्र भट्ट ने विकासखंड पोखरी के 12 ग्रामसभाओं को 126 सौर ऊर्जा लाइटों का भी वितरण किया। भारत सरकार के द्वारा उरेडा विभाग की ओर से पोखरी के ग्राम पंचायत बल्ली 13 विनगढ, 10 उत्तरों, 14 रौता, 16 गोदीगिवाला, 10 नैल, 13 गेंलुग, 3 ताली लग्गा गेंलुग, 3 क्वीठी, 7 चौंडी, 6 सिमलासू, 5 जोरासी को 26 सौर ऊर्जा की लाइट ग्राम प्रधानों को वितरित की गयी। विधायक महेंद्र भट्ट ने सौर ऊर्जा लाइट ग्राम प्रधानों को वितरण करते हुए कहा गांवों में भी विकास और विद्युत की जगमगाहट रहे यही सरकार का ध्येय है । इस अवसर पर उरेडा विभाग से जेई भूपालसिंह कुंवर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत बीरेंद्र पाल भंडारी विजय पुरोहित, विक्रम नेगी बीरेंद्र राणा सहित 12 ग्राम सभाओं की ग्राम प्रधान मौजूद थे।