देहरादून में गरजा चिनूक हेलीकॉप्टर, सैन्य प्रशिक्षण में दिखाई क्षमता

देहरादून में गरजा चिनूक हेलीकॉप्टर, सैन्य प्रशिक्षण में दिखाई क्षमता
देहरादून में गरजा चिनूक हेलीकॉप्टर, सैन्य प्रशिक्षण में दिखाई क्षमता

विकासनगर।  सेना का मल्टीपरपज वर्टिकल लिफ्ट चिनूक हेलीकॉप्टर पहली बार डाकपत्थर पहुंचा। चिनूक हेलीकाप्टर की गर्जना सुन उसे नजदीक से देखने को क्षेत्रवासियों की डाकपत्थर बैराज पर भीड़ जुट गई। बच्चे हेलीकाप्टर को देखकर खुशी के मारे उछल रहे थे, जबकि बड़े हेलीकाप्टर को कैमरे में कैद करने में जुटे रहे। दरअसल, सेना के पैरा कमांडो डाकपत्थर बैराज में प्रशिक्षण के लिए आए थे, जिन्होंने झील में काफी देर तक हेलीकाप्टर के जरिये अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया। चिनूक हेलीकाप्टर एक मल्टीपर्पज वर्टिकल लिफ्ट हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से सैनिक, तोपखाने, उपकरण और ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता है। मंगलवार को जब डाकपत्थर क्षेत्र में इस शक्तिशाली हेलीकाप्टर की गर्जना हुई तो आसपास के लोग उसकी तरफ दौड़े।

बच्चों को हेलीकाप्टर नजदीक दिखाई दिया तो वे स्वजन को साथ लेकर डाकपत्थर बैराज झील की तरफ दौड़ लिए। यहां का नजारा काफी कौतुहल भरा रहा। चिनूक हेलीकाप्टर के बैराज झील के बिल्कुल ऊपर आने पर से उड़ रहे पानी को देखने का अनुभव अलग ही रहा। बच्चे हेलीकाप्टर के झोके से उठ रहीं पानी की बौछार और हेलीकाप्टर से झील में कूदते जवानों को देखकर ताली बजाकर उत्साह बढ़ा रहे थे। बच्चों के लिए चिनूक हेलीकाप्टर को देखना किसी कौतुहल से कम नहीं था। सभी के लिए पहली बार डाकपत्थर में आए चिनूक हेलीकाप्टर को नजदीक से देखने का अनुभव अनूठा था। नागरिकों विशेषकर बच्चों ने जब तक पैरा कमांडो की ट्रेनिग चली, तब तक बैराज किनारे ही डेरा जमाए रखा। उन्होंने इस अदभुत नजारे को कैमरे में भी कैद किया। पूर्व प्रधान सुबोध गोयल, नीरज चौहान ने बताया कि चिनूक हेलीकाप्टर उन्होंने पहली बार नजदीक से देखा।

सीएम तीरथ का मिशन दिल्ली: आज भी मिले केन्द्रीय मंत्रियों से, उत्तराखंड के लिए प्राप्त की सौगातें

बड़ी खबर :हरिद्वार कुंभ के दौरान करीब एक लाख कोरोना रिपोर्ट फर्जी निकलीं : रिपोर्ट

उत्तराखंड में आज भी कोरोना के नए मामलों में आई मामूली कमी, पढ़ें पूरी खबर

रुद्रपुर: खेत की मेंड़ के लिए हुए विवाद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

खौफनाक: उत्तरकाशी में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति को उतार दिया मौत के घाट!

पुराने मालिक की बीवी के इश्क में अंधे युवक ने उसे उतार दिया मौत के घाट

चार धाम यात्रा पर पहले अनुमति दी फिर पलट गई सरकार

 मास्क न पहनने के कारण पुलिसकर्मी ने रोका तो भाजपा विधायक ने क्या किया..देखें वीडियो