बड़ी खबर :हरिद्वार कुंभ के दौरान करीब एक लाख कोरोना रिपोर्ट फर्जी निकलीं : रिपोर्ट

बड़ी खबर :हरिद्वार कुंभ के दौरान करीब एक लाख कोरोना रिपोर्ट फर्जी  निकलीं : रिपोर्ट
सांकेतिक तस्वीर

हरिद्वार:हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh) के दौरान कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसके बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले कुंभ मेले (kumbh mela) के दौरान फेक कोविड रिपोर्ट जारी करने के आरोपों में जांच का आदेश दिया था। प्राथमिक जांच से संकेत मिले थे कि निजी लैबों ने मेले के दौरान चार लाख टेस्ट में से बड़ी संख्या में कोविड रिपोर्ट (covid test report) फेक जारी की थीं। अब इस मामले में विस्तृत जांच से पता चला है कि कम से कम एक लाख टेस्ट रिपोर्ट एक निजी एजेंसी ने फेक बनाई थीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने 1600 पन्नों की इस रिपोर्ट को देखा है। TOI की रिपोर्ट बताती है कि एक मामले में सिंगल फोन नंबर से 50 ज्यादा लोगों को रजिस्टर किया गया था।ऐसे ही एक एंटीजन किट से 700 सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि इस किट का एक एक्सक्लूसिव नंबर होता है और ये एक बार ही इस्तेमाल करनी होती है।

 हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट सी रविशंकर ने कहा है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और सभी एजेंसियों का बकाया पेमेंट अगले आदेश तक रोक दिया गया है।जांच का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने TOI से कहा, "पता और नाम काल्पनिक थे. हरिद्वार के 'घर नंबर 5' से लगभग 530 सैंपल लिए गए.' क्या एक घर में 500 से ज्यादा लोगों का रहना संभव है?"अधिकारी ने बताया कि फोन नंबर भी फेक थे और दिए गए नंबरों का इस्तेमाल कानपुर, मुंबई, अहमदाबाद जैसी 18 जगहों के निवासी कर रहे थे।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी ने किन 200 सैंपल कलेक्ट करने वालों को काम पर रखा थाम, उनमें से कई राजस्थान के छात्र और डेटा एंट्री ऑपरेटर थे जो कभी हरिद्वार गए ही नहीं।अधिकारियों का कहना है कि 'ये सिर्फ शुरुआत है' क्योंकि राज्य सरकार ने सैंपल इकट्ठा करने वाली ऐसी आठ एजेंसियों को काम पर रखा था. हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को कुंभ मेले के दौरान रोजाना कम से कम 50,000 टेस्ट करने के निर्देश दिए थे. मेला हरिद्वार में 1 से 30 अप्रैल तक चला था।

ये भी पढें:बड़ी खबर: कोरोना कर्फ्यू के नियमों में क्या हुआ बदलाव, पढ़ें पूरी गाईडलाइन

उत्तराखंड : 22 जून के बाद शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, शादी और अंत्येष्टि में बढ़ाई गई शामिल होने वालों की संख्या

देहरादून: सैक्स रेकेट का भंडाफोड़, एक विदेशी महिला समेत 7 गिरफ्तार

डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद कर भावुक हो गए हरदा, देखें वीडियो

बिग ब्रेकिंग : बर्खास्त होंगे चरस की तस्करी में पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मी: डीजीपी अशोक कुमार

सीएम तीरथ ने किया उत्तराखण्ड में PVC टीकाकरण की शुभारंभ

बिग ब्रेकिंग: फिर रद्द हुई 15 जून को होने वाली उत्तराखंड स्टाफ नर्स परीक्षा स्थगित