सीएम त्रिवेन्द्र ने किया 1.48 करोड़ की लागत के रैन बसेरे का उद्घाटन 

सीएम त्रिवेन्द्र ने किया 1.48 करोड़ की लागत के रैन बसेरे का उद्घाटन 
सीएम त्रिवेन्द्र ने किया 1.48 करोड़ की लागत के रैन बसेरे का उद्घाटन 

देहरादून। नमामि गंगे के अंतर्गत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बलवीर रोड पर 1.48 करोड़ की लागत के रैन बसेरे के अलावा रिस्पना एवं बिंदाल नदी के इंटरसेप्शन कार्य, एक नग एसपीएस के निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए अनुमानित 63.75 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरे के रूप में बलवीर रोड स्थित सुविधा केंद्र बना है। इससे बस्ती और आस-पास के लोगों को काफी सुविधा होगी। रिस्पना व बिंदाल नदी पर होने वाले कार्यों में 177 नालों, रिस्पना नदी के तटवर्ती घरों के 2901 सीवर पाइपों को टैप कर शोधन करना, 32.40 किमी केरियर लाईन का कार्य, बिंदाल नदी पर एक नग आइ एंड डी संरचना, एक नग सीवर पंपिंग स्टेशन का निर्माण और 15 वर्षों का अनुरक्षण व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। ये कार्य नमामि गंगे योजना के तहत किए जाएंगे। इस दौरान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास, गणेश जोशी, विनोद चमोली, भाजपा महानगर अध्यक्ष  सीताराम भट्ट, प्रबंध निदेशक पेयजल निगम वीसी पुरोहित आदि मौजूद रहे। 
राजपुर विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों के लिए 10 करोड़ की घोषणा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के सडक़ों के निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सौंग बांध का शिलान्यास किया जाएगा।