बैंकों के बाहर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

बैंकों के बाहर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
बैंकों के बाहर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

कोटद्वार।  त्योहारी सीजन के चलते बाजार के साथ ही बैंकों में भी आमजन की भीड़ बढऩे लगी है। सोमवार सुबह से ही बैंकों में भारी भीड़ नजर आई। तमाम बैंक प्रबंधन बैंकों के भीतर तो कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करवाते नजर आए, लेकिन बैंकों के बाहर गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी। शुक्रवार को अवकाश के कारण शनिवार को बैंकों में आमजन कम नजर आए, लेकिन सोमवार को बैंकों के ताले खुलने से पहले ही बैंकों के बाहर आमजन की लंबी कतार नजर आई। कुछ बैंकों में लाइन में खड़े उपभोक्ताओं को शारीरिक दूरी का अनुपालन करवाने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी, लेकिन कई बैंकों में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी बैंक के भीतर आने वाले कर्मियों की थर्मल स्कैनिग में लगी रही। इन सुरक्षाकर्मियों ने बैंकों के बाहर खड़ी जनता को गाइडलाइन का अनुपालन करवाने की जहमत नहीं उठाई। नतीजा, बैंकों के बाहर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई।