54 हुई चमोली आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या, बचाव अभियान लगातार जारी

54 हुई चमोली आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या, बचाव अभियान लगातार जारी
File Pic

चमोली:  उत्तराखंड के चमोली में आई प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की कुल संख्या 54 हो गई है। उधर चमोली में कुछ जगहों से 23 मानव अंग मिले हैं। तपोवन सुरंग में फंसे 30 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा साफ करने में जुटी हैं। इस बीच तपोवन टनल से अब तक 8 शव बरामद हो चुके हैं।पुलिस के मुताबिकअब तक कुल 54 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। जोशीमठ में स्थित तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
एनडीआरएफ के डेप्युटी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने तपोवन सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में मीडिया को बताया, 'तपोवन टनल से अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं। ऑपरेशन अभी जारी है और हम चौबीसों घंटे काम में जुटे हुए हैं। रैणी गांव से 7 मृतकों के शव बरामद हुए हैं। जिन दो जगहों पर रेस्क्यू चल रहा है, वहां से 15 शव बरामद किए जा चुके हैं।वहीं अभी तक जोशीमठ पुलिस थाने में 179 लापता लोगों के नाम रजिस्टर किए गए हैं।