देहरादून के बड़े अस्पताल में खत्म होने को है ऑक्सीजन का स्टॉक, लाने की कोशिसें जारी

देहरादून के बड़े अस्पताल में खत्म होने को है ऑक्सीजन का स्टॉक, लाने की कोशिसें जारी
Demo Pic

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैलाश अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडितों की जान सांसत में है। दरअसल, अस्पताल में ऑक्सीजन का स्टाक खत्म होने की कगार पर है। मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन के लिए ट्रक सुबह से हरिद्वार भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि मौजूदा ऑक्सीजन स्टॉक शाम करीब छह बजे तक ही चलेगा। वहीं, नोडल अधिकारी (आक्सीजन) सचिन कुर्वे का कहना है कि समस्या हल हो गई है। कुछ ही देर में अस्पताल को आक्सीजन की आपूर्ति हो जाएगी।
कैलाश अस्पताल में इस वक्त 200 से अधिक कोरोना मरीज हैं भर्ती। 150 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। अब अगर ऐसे में वक्त पर ऑक्सीजन नही मिलती है तो मुश्किल हो सकती है। आपको बता दें कि राज्य में हर दिन करीब साढे तीन टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है। अस्पताल प्रशासन राज्य में ऑक्सीजन के लिये बनाए गए नोडल अधिकारी के लगातार संपर्क में है।