भारी बारिश से देहरादून के मालदेवता में आया सैलाब, रोड पर फैला मलबा ही मलबा

भारी बारिश से देहरादून के मालदेवता में आया सैलाब, रोड पर फैला मलबा ही मलबा
भारी बारिश से देहरादून के मालदेवता में आया सैलाब, रोड पर फैला मलबा ही मलबा

देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी और उमस से परेशान जनता को बुधवार देर रात से हुई बारिश ने राहत दी है। देर रात से उत्तराखंड की राजधानी राजधानी देहरादून समेत  उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हुई।  देहरादून में हुई भारी बारिश ने मालदेवता को जाने वाली सड़क पर सैलाब आ गया। सैलाब के साथ आए मलबे ने कई क्षेत्रों का सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। देखे वीडियो


पिछले तीन दिन से दून का पारा 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ था। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली में बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में प्री मानसून शावर तेज होने के आसार हैं।