महज 150 रुपये में फर्जी RTPCR रिपोर्ट बना कर दे रहा 12 वीं का छात्र पकड़ा गया

महज 150 रुपये में फर्जी RTPCR रिपोर्ट  बना कर दे रहा 12 वीं का छात्र पकड़ा गया
Demo Pic

देहरादून: एसओजी ने राजधानी देहरादून में फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट तैयार करने के मामले में एक 12वीं के छात्र पर केस दर्ज किया है। आरोपी छात्र नाबालिग है और वह शहर के एक प्रतिष्ठित लैब के नाम पर फर्जी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट तैयार कर ग्राहकों को देता था। इसके एवज में वह ग्राहकों से 150 रुपये लेता था। बता दें कि शहर में फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट तैयार होने की जानकारी लगातार एसओजी मिल रही थी। इसके पर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर एसओजी प्रभारी ऐश्वर्यपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 
मुखबिरों की सूचना के बाद गुरुवार देर रात एक 12वीं के छात्र को इंद्रेश नगर लक्षण चौक से पकड़ा। उसके कब्जे से कोरोना टेस्ट की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।  नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शहर के प्रतिष्ठित आहूजा लैब के नाम से फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाता था। पूछताछ में उसने बताया कि वह 12 वीं का छात्र है और एक मोबाइल की दुकान में काम करता हैबताया कि अब तक कई लोगों को वह फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट उलब्ध करा चुका है।