कोविड मैनेजमेंट में यूपी नंबर वन, 24 घंटे में मिले मात्र 20 केस

कोविड मैनेजमेंट में यूपी नंबर वन,  24 घंटे में मिले मात्र 20 केस
Demo Pic

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार घट रहा है। मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 20 नए मरीज मिले। करीब छह महीने बाद इतने कम मरीज एक दिन में मिले हैं। फरवरी 2021 के पहले हफ्ते में इतने कम रोगी मिल रहे थे। 63 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला और 12 जिलों में इकाई में रोगी मिले। अब लखनऊ में 59 मरीज हैं, बाकी 74 जिलों में 50 से कम रोगी हैं। इसमें 60 जिले ऐसे हैं जहां अब 10 से कम मरीज हैं। एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। अब सक्रिय केस घटकर 545 रह गए हैं।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या अब हर दिन घट रही है। फिर भी संक्रमण से बचाव के उपाय सख्ती के साथ किए जाने की जरूरत है। सभी लोग दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। बीते 24 घंटे में 2.06 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 6.78 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

  • नौ जिले अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, पीलीभीत और प्रतापगढ़ कोरोना मुक्त हुए
  • 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं, जबकि मात्र 12 जिलों में नाम मात्र के एक अंकों में नए संक्रमित मिले
  • नौ जिले अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, पीलीभीत और प्रतापगढ़ कोरोना मुक्त
  • 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस मात्र 545
  • यूपी में जितने कुल केस, उससे कई गुना ज्यादा रोज आ रहे दूसरे देशों और राज्यों में
  • पिछले 24 घंटे में केरल में 13,049, महाराष्ट्र 4505, आंध्र प्रदेश 1413, तमिलनाडु 1929 और कर्नाटक में 1186 नए केस मिले हैं
  • यूएस और यूरोप में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि यूएस दुनिया का सबसे ताकतवर और सुविधा संपन्न राज्य है
  • कोविड मैनेजमेंट में यूपी नंबर वन
    देश में छह करोड़ 78 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला पहला राज्य यूपी
    राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 98.6 फीसदी रिकवरी दर यूपी में
    टीके के पांच करोड़ 44 लाख से अधिक डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य यूपी
  • फिर भी न टेस्ट की संख्या घट रही और न ही सख्ती, साप्ताहिक बंदी अभी भी लागू