उत्तराखंड में दिल्ली के स्वास्थ्य के  विकास मॉडल पर मोहर!

उत्तराखंड में दिल्ली के स्वास्थ्य के  विकास मॉडल पर  मोहर!
Demo Pic

देहरादून: जब से उत्तराखंड राज्य बना, प्रदेश में कई ऐसी मूलभूत आवश्यकताएं, जस की तस बनी रही । जिसमें लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ,एक बड़ा मुद्दा हमेशा से रहा ।  आम आदमी पार्टी के ,उत्तराखंड में शंखनाद को लेकर, लगता है राजनैतिक पार्टियां, सकते में आ गई और उन्होंने भी अब दिल्ली सरकार की तर्ज पर, रामनगर में पहला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करके ,दिल्ली के स्वास्थ्य के  विकास मॉडल पर अपनी मोहर लगा दी है ।  रामनगर में कांग्रेसी मूल के  नगर पालिका अध्यक्ष  हाजी मो. अकरम ने गुरुवार को  मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया,ये क्लीनिक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा  , इस मोहल्ले क्लीनिक ने, आम आदमी पार्टी के उस नारे को चरितार्थ किया, जिसमें वो हमेशा, राजनीति करने नहीं,राजनीति बदलने की बात, कहते आए हैं । प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने इस मामले पर कहा, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के मुद्दों को तब तक उठाती रहेगी जब तक प्रदेश की जनता को उससे निजात नहीं मिलेगी यही नहीं कलेर ने दोनों पार्टियों पर अपनी राजनीति चमकाने का आरोप लगाया ,और कहा दोनों पार्टियों को खुद के, विकास से मतलब है जनता से, कोई सरोकार नहीं । 
इस दौरान प्रदेश प्रभारी , दिनेश मोहनिया ने, ट्वीट कर कहा,आम आदमी पार्टी हमेशा से , राजनीति करने नहीं, बल्कि राजनीति बदलने के लिए आई है। और जब देश के नागरिक, शिक्षित और स्वस्थ्य होंगे तभी देश मजबूत बनेगा ,भारत माता प्रसन्न होगी और यही  सच्चा राष्ट्रवाद है। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड  में अपने, शिक्षा,स्वास्थ्य के विकास मॉडल को  लेकर, गांव गांव तक जाएगी और प्रदेश की राजनीति को, बदलने का पूरा प्रयास करेगी । प्रदेश अध्यक्ष कलेर  ने कहा  उनके उत्तराखंड की राजनीति में, आते ही  रामनगर का ये मोहल्ला क्लीनिक,खुलना आम आदमी पार्टी के विजन और सोच की जीत है ।  इसके अलावा उन्होंने   , दोनों पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा ,पिछले 20 सालों से राज्य में एक के बाद एक  दोनों  पार्टियों ने राज किया, लेकिन स्वास्थ्य और शिक्षा के हालात, सुधरने के बजाय ,पिछले 20 सालों में, बद से बदतर हो गए ।  आज भी उत्तराखंड में, पहाड़ों में डॉक्टर नहीं,दुरस्त गांवों में मरीज, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ देता है। इन्हें देखते हुए आम आदमी पार्टी, राजनीति करने नहीं, बल्कि देवभूमि की राजनीति, बदलना चाहती है। ताकि   उत्तराखंड भी शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यटन, प्रदेश के तौर पर ,अपनी एक अलग और विशिष्ट पहचान बना सके ।