मौसम बदला और यमुनोत्री धाम व केदारनाथ में हुई बर्फबारी

मौसम बदला और यमुनोत्री धाम व केदारनाथ में हुई बर्फबारी
सांकेतिक तस्वीर

Uttarakhand weather Update Today: मौसम के बदले मिजाज से राजधानी दून के अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बारिश होने के आसार हैं।उत्तराखंड में मंगलवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक दिनभर गुनगुनी धूप खिली रही। लेकिन देर शाम मौसम बदला और यमुनोत्री धाम व केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं, यमुनोत्री घाटी में हवा के चलते कुथनौर के पास पेड़ गिरने से करीब डेढ़ दर्जन गांव व कस्बों में अंधेरा छा गया। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक 3500 से अधिक मीटर की ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, चारधाम यात्रा सुचारू है।मौसम के बदले मिजाज से राजधानी दून के अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बारिश होने के आसार हैं। हालांकि इस बार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बहुत अधिक नहीं है। ऐसे में बहुत अधिक चिंता की जरूरत नहीं है। वहीं ठंड का तेजी से बढ़ना तय है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।