यूपी: अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने किया पत्रकारों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन का निरीक्षण

यूपी: अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने किया पत्रकारों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन का निरीक्षण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पत्रकारों और उनके परिवारों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगा रही है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने आज वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निदेशक श्री शिशिर, श्री हेमंत के निर्देश में सूचना विभाग की टीम जिस तरह मेडिकल की टीम क़ो अपना पूरा सहयोग दे रही है वह सराहनीय और स्वागत योग्य कदम है। इसके साथ ही अपील भी की है कि सभी साथी कोविड के नियमों का पालन करते हुए वैक्सीन लगवा कर अपना, अपने परिवार को और समाज को इस महामारी से बचाएं।
प्रदेश में समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही वेब पोर्टल में काम करने वाले और स्वतंत्र पत्रकारों की बड़ी संख्या है।  मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर आला अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों का वैक्सीनेशन करने और अलग से वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन तेज गति से शुरू किया हुआ है। 
पत्रकार की मृत्यु पर 5 लाख देगी सरकार
योगी सरकार अब पत्रकारों की मदद के लिए केंद्र की कल्याण योजना का लाभ देने जा रही है। अब इस योजना का लाभ गैर मान्यता प्राप्त और स्वतंत्र पत्रकार भी उठा सकेंगे। योजना की पात्रता के लिए भारत सरकार या किसी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। अगर मान्यता प्राप्त नहीं है और वे प्रिंट, इलेक्ट्रानिक या वेब आधारित सेवाओं से पिछले कम से कम पांच वर्षों से जुड़े हैं, तो भी वे इस योजना के दायरे में आएंगे।