ऊधमसिंहनगर जिले के एसएसपी  भी हुए कोरोना संक्रमित

ऊधमसिंहनगर जिले के एसएसपी  भी हुए कोरोना संक्रमित
Demo Pic

रुद्रपुर: ऊधमसिंहनगर जिले के एसएसपी  दिलीप सिंह कुवर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है। खांसी और बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने जिला अस्पताल में ट्रू नेट जांच करवाई थी। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आइटीआइ उपनिदेशक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हल्द्वानी स्थित सेवायोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान कार्यालय आने-जाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।
ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुवर ने पांच दिन पहले एंटीजन टेस्ट कराया था। जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सीएमओ डॉ देवेंद्र सिंह पंचपाल के मुताबिक बुखार व अन्य लक्षण मिलने पर उन्होंने सोमवार को जांच कराने के बारे में बात की। जिसके बाद सोमवार की दोपहर उनकी ट्रू नेट जांच की गई। जिसमें संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले एसएसपी कार्यालय में करीब एक दर्जन पुलिस कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेल्फ आइसोलेट हो गए थे। वह कैंप कार्यालय से ही कार्य कर रहे थे। सोमवार को संक्रमित मिलने के बाद उन्हें किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।