इस बार यहां होने जा रहा है उत्तराखंड बीजेपी का चिंतन शिविर, विधान सभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

इस बार यहां होने जा रहा है उत्तराखंड बीजेपी का चिंतन शिविर, विधान सभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति
Demo Pic

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिवसीय चिंतन शिविर रामनगर के ढिकुली में रविवार से शुरू हो रहा है। इस चिंतन शिविर में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुटेंगे। इस दौरान पार्टी की स्थिति, टिकट वितरण और विपक्ष की कमजोरी को हथियार बनाने पर भी मंथन होगा। रामनगर पुलिस-प्रशासन के पास  भाजपा के चिंतन शिविर का कार्यक्रम आ गया। खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पार्टी के इस चिंतन शिविर में दो दिन रामनगर प्रवास करेंगे और केंद्रीय मंत्रियों आदि बड़े नेताओं के भी ढिकुली में पहुंचने के चलते प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है।ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : उत्तराखंड में सात अफसरों के तबादले, तीन ट्रेनी IAS को बनाया डिप्टी कलेक्टर
कार्यक्रम संयोजक राकेश नैनवाल ने बताया कि भाजपा का चिंतन शिविर हर पांच साल में होता है। इससे पहले यह ऋषिकेश में हुआ था। इस बार यह ढिकुली में 27 से 29 जून तक चलेगा। पहले दिन स्वागत के बाद वरिष्ठ नेता पार्टी की मजबूती का मंत्र देंगे। इसके बाद पार्टी की नीतियों पर फोकस कर सरकार की योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का संदेश दिया जाएगा। प्रदेश के नेताओं के अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी चिंतन शिविर में रहेंगे। शिविर की तैयारियां पूरी हैं। ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में यह कार्यक्रम रखा गया है। चुनाव से पहले रामनगर में तीन दिनी चिंतन शिविर में 2022 को लेकर भाजपा अपने मंसूबे साफ कर देगी। चुनाव में वह जनता को किस तरह रिझाएगी, इसको लेकर भी नेता अपनी बात रखेंगे।ये भी पढ़ें:खौफनाक : सड़क पर पलटी और आग का गोला बन गई अल्टो कार, हादसे के वक्त पांच लोग थे कार में सवार
शिविर में इन बिंदुओं पर होगा मंथन:
-उत्तराखंड में भाजपा की मजबूती और जनता में पकड़
-टिकट बंटवारे से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में एकता
-नाराज कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाकर निष्ठावान रखने
-भाजपा की नीति व योजनाओं को जनता तक पहुंचाने
-हर विधानसभा के बूथों पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने

ये भी पढ़ें:

बिग ब्रेकिंग : तीरथ कैबिनेट की बैठक, चार धाम यात्रा समेत कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

उत्तराखंड में आज मिले 128 नए कोरोना संक्रमित, दो की हुई मौत