उत्तराखंड:कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने किये अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम 7 दिन के लिए स्थगित 

उत्तराखंड:कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने किये अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम 7 दिन के लिए स्थगित 
उत्तराखंड:कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने किये अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम 7 दिन के लिए स्थगित 

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में लगातार बढोत्तरी होती देख कांग्रेस ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम सात दिन के लिए स्थगित कर दिए। आज ऋषिकेश महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा के निधन के बाद यह निर्णय किया गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्दयेश, धारचूला विधायक हरीश धामी समेत पार्टी के कई नेता भी बीमार चल रहे हैं। 23 सितंबर को विधानसभा के बाहर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम भी आगे के लिए टाल दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने परस्पर बातचीत के बाद यह निर्णय किया। प्रदेश प्रभारी ने भी अपना उत्तराखंड आने का कार्यक्रम कुछ समय के लिए टाल दिया है। दोपहर प्रदेश महामंत्री-संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन हालात में सार्वजनिक स्थान पर ज्यादा संख्या में लोगों के साथ कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा। हालांकि कांग्रेस अपने सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। फिर भी ऐहतियातन कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय ले लिया गया है। दूसरी तरफ, राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। स्वास्थ्य सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं है। भाजपा सरकार ने प्रदेशवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। ऐसे में सभी लोग स्वयं सतर्क रहें। कोरोना के लिए तय मानकों को सख्ती से पालन करें।
राज्य में चिंताजनक ढंग से कोरोना संक्रमण में बढोत्तरी हो रही है। ऐसे में कोरेाना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन होना जरूरी है। कांग्रेस ने जनहित में अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय किया है। इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं।- देवेंद्र यादव, राज्य प्रभारी-कांग्रेस।