1391 नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 34 हजार पार

1391 नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 34 हजार पार
Demo Pic

देहरादून। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 1391 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 34,407 हो गई है। नौ मरीजों की मौत भी हुई जिससे कुल मृतकों का आंकड़ा 438 हो गया है। सोमवार को 1008 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार चमोली में सात, चम्पावत में 23, देहरादून में 421, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 226, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 27, टिहरी में 31, यूएस नगर में 318 जबकि उत्तरकाशी जिले में 51 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। मंगलवार को राज्यभर से कुल 9835 मरीजों केसैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 11 हजार से अधिक मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट लैब से आई जबकि 12 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 21 दिन, मरीजों के ठीक होने की दर 67 प्रतिशत जबकि कोरोना संक्रमण की दर 6.63 प्रतिशत पहुंच गई है। 
1008 मरीज ठीक हुए 
राज्य में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1008 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10739 है। जबकि अभी तक 23085 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में सबसे अधिक 8391 मरीज देहरादून जिले में हैं। जिसमें से 3477 एक्टिव मरीज हैं।