ब्रेकिंग :मास्क न पहनने पर भाजपा विधायक का चालान करने वाले एस.आई. का तबादला

ब्रेकिंग :मास्क न पहनने पर भाजपा विधायक का चालान करने वाले एस.आई. का तबादला
ब्रेकिंग :मास्क न पहनने पर भाजपा विधायक का चालान करने वाले एस.आई. का तबादला

देहरादून: पिछले दिनों मसूरी में बिना मास्क के घूमने के आरोप में रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का चालान कर सुर्खियों में आए सब इंन्सपेक्टर नीरज कठैत का तबादला कर दिया गया है। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एस.आई. नीरज कठैत रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का मास्क ना पहनने के आरोप में चालान करते नजर आए थे। इस दौरान विधायक से जब चालान के रुपये के मांगे गए तो वह पांच सौ का नोट वर्दीधारी सब इंसपेक्टर की ओर उछाल कर चले गए। यही नहीं विधायक का पुत्र भी उस वर्दीधारी पुलिसकर्मी पर आपे से बाहर होते दिखाई दे रहा है। आपको बता दें की विधायक का चालान कटने के बाद से ही यह मुद्दा चर्चा में आ गया था वहीं आज इस मुद्दे में एक नया मोड़ आ गया है जहां पर एस.आई. नीरज कठैत का तबादला कर दिया गया है । वहीं खबर है कि एस.आई. नीरज कठैत के ट्रांसफर को लेकर मसूरी के युवा गुरुवार को शहीद स्थल मसूरी में विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार ये प्रदर्शन एस.आई. नीरज कठैत के तबादले को रोकने  और प्रदीप बत्रा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग के चलते किया जाएगा। देखें वीडियो में क्या हुआ था उस दिन 

बुधवार को ही देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने दारोगा नीरज कठैत का तबादला कालसी करने के आदेश जारी किए। हालांकि, एसएसपी ने मीडिया से कहा कि रूटीन प्रक्रिया के तहत ही यह तबादले किए गए हैं, लेकिन तबादला आदेश जारी होने के बाद शोसल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोग का कहना है कि दारोगा का ट्रांसफर विधायक का चालान करने की वजह से किया गया। कानून सबके लिए एक सामान है।