उत्तराखंड में STF ने किया इंटरनेशनल लेवल की सायबर धोखाधड़ी का भंडाफोड़

उत्तराखंड में STF ने किया  इंटरनेशनल लेवल की सायबर धोखाधड़ी का भंडाफोड़
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने देहरादून में चल रही इंटरनेशनल लेवल की सायबर धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एसटीएफ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ पिछले कुछ समय से पटेलनगर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर संचालित होने की सूचना मिल रही थी। सटीक सूचना पर एसटीएफ की टीम ने देर रात पटेलनगर थाना क्षेत्र के गुरुराम राय पीजी कॉलेज के पास फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर दबिश दी। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से कुछ गैजेट्स भी मिले हैं। शुरुआती जांच में अमेरिका के ऑपरेटरों की भागीदारी का भी पता चला है। मामले में जांच जारी है।