फिर बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, यहां हो सकती है बारिश

फिर बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, यहां हो सकती है बारिश
Demo Pic

देहरादून: uttarakhand weather update मौसम विभाग ने प्रदेश में सोमवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव का अनुमान लगाया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarakashi), चमोली (Chamoli), पिथौरागढ़ (Pithoragarh), रुद्रप्रयाग (Rudrapryag), बागेश्वर (Bageshwar) में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से 12 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disterbence) का असर होने की संभावना है। जिससे 12 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में शाम से कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 13 व 14 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के साथ साथ रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में शाम से हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है।शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 15 व 16 को भी मौसम यथावत रह सकता है। दून में 16 अप्रैल तक आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी और आकाशीय बिजली, तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें::हद है भ्रष्टाचार की ! अंगुली से उखड़ रहा सड़का डामर, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: जंगल की आग में जलकर खाक हुए इंटर कॉलेज के चार कमरे

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: स्कूलों के बाद क्या बंद होंगे डिग्री कॉलेज..? जानिए क्या योजना है सरकार की