नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस पार्टी नाखुश

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस पार्टी नाखुश

कल देश की उच्चतम न्यायालय ने 2016 में केंद्र सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले को सही ठहरा दिया। हालांकि पांच जजों वाली संवैधानिक पीठ में या फैसला 4-1 के बहुमत से लिया गया। सुप्रीम कोर्ट को सरकार के फैसले पर कोई त्रुटि नहीं मिली परंतु अब फैसला आने के बाद देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटबंदी का समर्थन करने को ऐतिहासिक बताया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नोटबंदी से संबंधित फैसला केवल उसकी प्रक्रिया तक सीमित है। इस फैसले का नोट बंदी के परिणामों से कोई लेना देना नहीं है। वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नोटबंदी पर कहा कि 120 लोगों की जानें गई, लाखों लोग बेरोजगार हुए, असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया, काला धन कम नहीं हुआ, नकली नोटों की संख्या बढ़ी, मोदी सरकार का नोट बंदी का फैसला हमेशा भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक जख्मों की तरह रहेगा।