नवीन जिंदल ने मन्नत पूरी होने पर मां भद्रकाली मंदिर में खोला धागा, चढ़ाए चांदी के घोड़े
कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता को हराया है। यहां नवीन जिंदल को 542175 मत मिले और सुशील गुप्ता को 513154 वोट मिले व नवीन जिंदल ने 29021 मत से सुशील गुप्ता को कराया। यहां इनेलो के बड़े नेता अभय चौटाला तीसरे स्थान पर रहे और मात्र 78708 हजार वोट ही प्राप्त हुए। नवीन जिंदल जैसे ही चुनाव मैदान में उतरे थे तो उन्होंने प्रदेश के एकमात्र देवीकूप मां भद्रकाली मंदिर में माथा टेक जीत की मन्नत मांगी थी। मंगलवार को जैसे ही उनकी जीत हुई तो वे सबसे पहले पत्नी शालू जिंदल व माता सावित्री जिंदल व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मां भद्रकाली मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने मन्नत का धागा खोला तो वहीं प्रथानुसार चांदी के घोड़े चढ़ाए। उन्होंने मां भद्रकाली को दंडवत प्रणाम किया व कन्या पूजन किया और संध्याकालीन आरती में सम्मिलित हुए। इससे पहले भी श्री दुर्गाष्टमी जागरण में नवीन जिंदल ने अपनी हाजिरी लगाई थी व उनके पारिवारिक सदस्य भी इन चुनावों के दौरान बार बार मंदिर दर्शन कर कुरुक्षेत्र की नगरदेवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने सांसद नवीन जिंदल को मां की लाल शक्ति चुनरी से आशीर्वाद प्रदान किया।