एक दिन की बढ़ोतरी के आज फिर कम हुआ कोरोना का ग्राफ, उत्तराखंड में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित

एक दिन की बढ़ोतरी के आज फिर कम हुआ कोरोना का ग्राफ, उत्तराखंड में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के बाद से लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी आई है। कल बढ़ी संख्या के बाद आज फिर से नए आंकड़ों में कमी आई है। उत्तराखंड में आज कोरोना के 619 नए मामले सामने आए है। जबकि आज 2531 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक उत्तराखंड में 303659 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज मिले आंकड़ों में जिनमें देहरादून में 127 , हरिद्वार में 97 , नैनीताल में, 83, ऊधमसिंह नगर में 31 , पौडी में 23, टिहरी में 29, चंपावत में 07, पिथौरागढ़ में 20, अल्मोड़ा में 118, बागेश्वर में 09, चमोली में 42, रुद्रप्रयाग में 10 ,उत्तरकाशी में 22 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।जबकि राज्य में आज 16 मरीजों की मौत हुई। अभी भी प्रदेश में 17305 कोरोना के एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है।

:रोजगार: उपनल में वैकेंसी आई हैं, योग्यता है तो करें आवेदन