हरदा बोले: डबल इंजन की कैसी परिभाषा है और कैसी माया है?

हरदा बोले: डबल इंजन की कैसी परिभाषा है और कैसी माया है?
पूर्व सीएम हरीश रावत  (फाइल)

देहरादून: उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच उत्तराखंड में विपक्षी कांग्रेस हमलावर तो है ही साथ ही मौजूदा हालातों पर चुटकी लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इन हालातों पर पर दिलचस्प टिप्पणी की है। उन्होंने फेसबुक पर दिलचस्प टिप्पणी की है। पढें क्या लिखा हरदा ने" #उत्तराखंड के सम्मुख एक गंभीर वैधानिक/संवैधानिक उलझन खड़ी हो गई है और #भाजपा की समझ में यह नहीं आ रहा है कि वो किस ऑप्शन का चयन करें! #राष्ट्रपति_शासन या Tirath Singh Rawat जी से इस्तीफा दिलवाकर या उनको फिर से मुख्यमंत्री बनाना और उसके विषय में भाजपा के नेतृत्व को शंका है कि कोर्ट शट डाउन कर सकता है कि क्योंकि कानून की भावना को निरस्त करने के लिए आप कोई कदम नहीं उठा सकते हैं, इसको कानून की मूल भावना को निरस्त करना माना जाएगा और तीसरा उपाय यह है कि आप विधानसभा भंग करें, लेकिन उसमें भी कोर्ट सामने आएगा। क्योंकि आप अपनी #राजनैतिक उलझन से बचने के लिए पूरे #राज्य को उलझन में नहीं डाल सकते। #मुख्यमंत्री जी लगातार दिल्ली में हैं, कुछ #मौसमी_तोते भी दिल्ली में आ गये हैं और राज्य के अंदर शासन व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ी हुई है। राज्य के लोगों की समझ में यह नहीं आ रहा है कि #डबल_इंजन की कैसी परिभाषा है और कैसी माया है?