उत्तराखंड: गांवों में कोरोना टेस्ट करवाएंगे ग्राम प्रधान, जिला प्रशासन देगा मदद

उत्तराखंड: गांवों में कोरोना टेस्ट करवाएंगे ग्राम प्रधान, जिला प्रशासन देगा मदद
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की ओर से ग्राम प्रधानों को आदेश जारी किया गया है कि कोरोना जांच के लिए जिला प्रशासन से मांग करें और संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड या अस्पताल भेजने की व्यवस्था करें। राज्य के पंचायतराज सचिव हरीश चंद्र सेमवाल यह आदेश जारी किया गया है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने 9 मई को आदेश जारी कर कहा था कि शहरों से वापस गांव लौट रहे प्रवासियों को सात दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। इसी के साथ ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया था। कोविड19 नियंत्रण समिति में आंगनबाड़ी, आशा, मंगलदल के सदस्य आदि शामिल किए गए हैं।
दिए गए ये निर्देश

  • अब नए आदेश के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बनी इस कमेटी को ही शासन ने कोविड जांच की मांग जिला प्रशासन से करने को कहा है
  •  ग्राम प्रधानों को यह भी कहा गया है कि गांवों में कोविड सेंटर आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए और कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो तुरंत ही उसे अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में पहुंचाया जाए।
  •  घरों में रह रहे संक्रमित लोगों को ई- संजीवनी के जरिए चिकित्सकों से बात कराने को कहा गया है।
  • सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मई माह में ही कोविड टीका लगाया जाएगा। प्रदेश में साठ हजार से अधिक पंचायत प्रतिनिधि हैं।
  •  प्रवासियों के बारे में जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी के जरिए प्रतिदिन दी जाए।
  •  ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति को आइवरमेक्टिन दवा के वितरण में सहयोग करने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ने हर घर में यह दवा पहुंचाने का फैसला किया है। 
  • ग्राम प्रधानों को यह भी कहा गया है कि कोरोना के कारण माता-पिता की मृत्यु होने पर अनाथ होने वाले बच्चों की जानकारी तुरंत ही शासन को दी जाए। हाईकोर्ट की किशोर न्याय समिति ने भी इसके आदेश जारी किए हैं। 
  • ग्राम पंचायतों को किसी तरह की परेशानी होती है तो इसके लिए हेल्प डेस्क नंबर पर जानकारी दी जाए। 181004190444 इसी के साथ जारी किया गया है। 

चार जिलों में पंचायतों ने किया बेहतर काम
पंचायत सचिव के मुताबिक उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ में पंचायतों ने बेहतर काम किया है। अन्य ग्राम पंचायतों को इन पंचायतों के बारे में जानकारी लेने और इनका अनुकरण करने को भी कहा गया है।