विदेशी वैक्सीन खरीदने को उत्तराखंड सरकार ने किया ग्लोबल टेंडर जारी 

विदेशी वैक्सीन खरीदने को उत्तराखंड सरकार ने किया ग्लोबल टेंडर जारी 
Demo Pic

देहरादून। राज्य में टीकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने विदेशी वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है। पहले चरण में 20 लाख वैक्सीन के लिए टेंडर किया गया है। बोली दाताओं को टेंडर में भाग लेने के लिए 24 मई तक का समय दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के आदेश के बाद शनिवार को महानिदेशालय द्वारा कोरोना वैक्सीन के लिए टेंडर निकाला गया। विदित है कि सरकार ने राज्य में टीकों की कमी को दूर करने के लिए दो महीनों में बीस लाख विदेशी वैक्सीन खरीदने का निर्णय लिया है।
सरकार का प्रयास है कि स्पूतनिक या कोई अन्य विदेशी वैक्सीन राज्य को मिल जाए ताकि राज्य के अधिक से अधिक लोगों का कोरोना से बवाव के लिए टीकाकरण किया जा सके। राज्य में अभी तक स्वदेशी कोविशिल्ड और कोवैक्सीन से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन देश में टीके की भारी मांग की वजह से दोनों ही टीकों को बना रही कंपनियां टीकों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं कर पा रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने रूस में बनी वैक्सीन स्पूतनिक व अन्य विदेशी वैक्सीन के निर्यात का निर्णय लिया था। इसके लिए अफसरों की एक कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी की ओर से टेंडर पेपर तैयार करने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय को उपलब्ध कराया गया। इसके बाद अब स्वास्थ्य महानिदेशालय ने टीके की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर कर दिया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि 20 लाख विदेशी वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर किया गया है और 24 मई तक कंपनियों को टीके लिए अपने रेट कोट करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी की ओर से वैक्सीन की कीमत सबसे कम कोट की जाएगी उसे टेंडर दिया जाएगा।