नैनीताल: इन 8 स्थानों पर अगले आदेशों तक रहेगा कोविड कर्फ्यू

नैनीताल: इन 8 स्थानों पर अगले आदेशों तक रहेगा कोविड कर्फ्यू
Demo Pic

नैनीताल: जिला अधिकारी नैनीताल आठ शहरों में कोरोना कर्फ्यू लागू करने के आदेश दे दिए हैं। जिसके तहत जिले के हल्द्वानी, रामनगर, लाल कुआं, नैनीताल कालाढूंगी कोश्या कुटोली, बेतालघाट और धारी के विभिन्न इलाकों में अग्रिम आदेशों तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। आदेश के अनुसार, दुकानों के खुलने का समय दो बजे से घटाकर 12 बजे तक कर दिया गया है। अब आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें केवल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी।वहीं, निर्माण सामग्री सीमेंट, सरिया, रेत, बजरी, ईंट की दुकानें भी दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। शव यात्रा और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। शादियों और संबंधित समारोहों में अधिकतम 25 लोगों को अनुमति होगी। अब तक देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

उत्तराखंड: देहरादून के अलावा इन दो जिलों में भी रहेगा 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू