फिर से उत्तराखंड के दो बेटों को मिली बड़ी जिम्मेदारियां

फिर से उत्तराखंड के दो बेटों को मिली बड़ी जिम्मेदारियां
Prof. Pradeep Joshi (Left) And IPS Kamal Pant

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के लिए फिर से एक गौरव का पल आया है। उत्तराखंड के दो बेटों को बड़ी जिम्मेदारियां मिली हैं। जहां पिथौरागढ़ जिले में पैदा हुए कमल पंत कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू के न‌ए पुलिस कमिश्नर बने हैं। वहीं अल्मोड़ा मूल के प्रोफेसर प्रदीप जोशी यूपीएससी के चेयरमैन बनाए गए हैं। उत्तराखण्ड के तमाम सपूत आज अपनी प्रतिभा के दम पर आज देश-विदेश में छाए हुए हैं। चाहे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत हों या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, या हो देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सभी मूल रूप से उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। इन लोगों ने न सिर्फ अपने गांव, परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे उत्तराखण्ड को भी क‌ई बार गौरवान्वित महसूस करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। हाल ही में अल्मोड़ा के प्रोफेसर प्रदीप प्रदेश को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)का अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रो. प्रदीप मूल रूप से नगर के मोहल्ला जोशीखोला से हैं। भारतीय सेना में अधिकारी पिता कैलाश चंद्र जोशी की महाराष्ट्र में तैनाती के दौरान प्रो. प्रदीप का जन्म मुंबई में हुआ। बाद में सैन्य अधिकारी पिता कैलाश जोशी व माता रमा जोशी कानपुर आकर बस गए। प्रो. प्रदीप की शिक्षा दीक्षा कानपुर में ही हुई। वह उत्तरप्रदेश विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष भी रहे। आपातकाल में परिषद के सकि्रय सदस्य होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। एक और ऐसी ही प्रतिभा ने वो सफलता हासिल की है जिस पर पूरा उत्तराखण्ड गौरव का अनुभव कर रहा है।राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले कमल पंत दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू के पुलिस कमिश्नर नियुक्त बने हैं। आईपीएस कमल पंत के पुलिस कमिश्नर बनने से उनके गृह जनपद सहित पूरे राज्य में खुशी है।पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड के हपखेत निवासी कमल पंत 1990 बैच के कर्नाटक कैडर के एक आईपीएस अधिकारी हैं। गुलबर्गा में एक परिवीक्षाधीन एएसपी पुलिस सेवा से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले कमल इससे पहले सेंट्रल जोन के आईजीपी, शिमोगा और मैंगलोर के एसपी तथा शिवमोगा भैरवपति के एएसपी के पद पर भी रह चुके हैं।