गर्भवती और नवजात की मौत पर गैरसैंण में भारी आक्रोश, जुलूस निकालकर की जांच की मांग 

गर्भवती और नवजात की मौत पर गैरसैंण में भारी आक्रोश, जुलूस निकालकर की जांच की मांग 
गर्भवती और नवजात की मौत पर गैरसैंण में भारी आक्रोश, जुलूस निकालकर की जांच की मांग 

गैरसैंण (अरुण नेगी): उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते मंगलवार एक गर्भवती महिला और नवजात की मौत हो गई थी। इसके चलते क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सैकड़ों की संख्या में ग्रमीणों ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर हॉस्पिटल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की। आपको बता दे बीते मंगलवार गैरसैंण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक गर्ववती महिला और नवजात की मौत हो गई थी। जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने बिना पोस्टमार्टम के ही मृतका को परिजनों को सौंप दिया। जैसे ही स्थानीय लोगो को इसकी जानकारी हुई तो ये मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।  घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने आज गैरसैंण में हॉस्पिटल प्रशासन के ख़िलाफ़ आज बड़ी रैली का आयोजन किया साथ ही एसडीएम गैरसैंण कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग भी की। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया साथ ही ये भी कहा कि गैरसैंण स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी सुविधा नहीं ये सिर्फ एक रैफर सेंटर बन कर रह गया है। जिसके चलते लोगों को या तो श्रीनगर या फिर रानीखेत जाना पड़ता है।  गैरसैंण के स्वास्थ्य केंद्र कोई जाता भी है तो उसको उचित इलाज नहीं मिल पाता। साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा की अगर हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही के लिए उनपर कार्रवाई नही होती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। देखें वीडियो