ऋषि गंगा पर बनी झील के अब क्या हैं हालात? देखें वीडियो

ऋषि गंगा पर बनी झील के अब क्या हैं हालात? देखें वीडियो
ऋषि गंगा पर झील के अब क्या हैं हालात? देखें वीडियो

गोपेश्वर: ऋषिगंगा नदी के मुहाने पर बनी झील से पानी का रिसाव होने की खबर है जिससे बड़ा खतरा टल गया है। झील की जो ताजा तस्वीर मिली हैं, उसमें पानी का रिसाव हो रहा है, जो राहतभरा संकेत है। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने मीडिया को बताया कि झील का निरीक्षण करने के लिए डीआरडीओ और केंद्र सरकार की आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर भेजी गई है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक एसडीआरएफ की टीम रैणी गांव के अपस्ट्रीम वाले एरिया में पहुंच गई है। वहां से एक झील दिखाई दे रही है जो करीब 350 मीटर लंबी है। झील से पानी का रिसाव हो रहा है। टीम के लौटने पर और जानकारी साझा की जाएगी। बता दें ऋषिगंगा में आई बाढ़ और उससे उत्पन्न स्थिति का अध्ययन करने के लिए प्रदेश सरकार ने नौ सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। SDRF के कमान्डेंट नवनीत भुल्लर 14 हजार फुट की ऊँचाई पर ऋषिगंगा में बनी झील पर पहुंचे और बताया कि झील से काफी अच्छी मात्रा में पानी डिस्चार्ज हो रहा है, इसलिए खतरे की कोई बात नही है। देखें वीडियो