दूसरे इंटरनेशनल साइंस -टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार

दूसरे इंटरनेशनल साइंस -टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार
दूसरे इंटरनेशनल साइंस -टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार

देहरादून: चार दिनों तक चले दूसरे 'देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल-2021' का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा. कलाचंद सेन, निदेशक वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता यूकॉस्ट उत्तराखंड के महानिदेशक डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने की। कार्यक्रम को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी, डा. प्रकाश चौहान, निदेशक, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिग, प्रेम कश्यप, अध्यक्ष पीपीएसए, दिव्य हिमगिरि के संपादक और समारोह के आयोजन समिति के सचिव कुंवर राज अस्थाना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर चार दिनों तक चले इस विज्ञान महोत्सव के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

साइंस क्विज में इन्होंने मारी बाजी

ग्रुप ए में पहले स्थान पर अर्नव गुरयान, दूसरे स्थान पर वीर पाल, तीसरे स्थान पर श्रेय पाटनी (सेंट पैट्रिक्स एकेडमी देहरादून) रहे।
ग्रुप बी में पहले स्थान पर अक्षिता (जीडीजेएम सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल हल्द्वानी), दूसरे स्थान पर रोहन आर्या, तीसरे स्थान पर निहारिका वर्मा रहीं।
ग्रुप सी में पहले स्थान पर साक्षी धमांदा (जीआईसी फकोट, नरेन्द्र नगर), दूसरे स्थान पर प्रांजल सुंदरियाल (जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी) और तीसरे स्थान पर शफी खुराना (एसजीआरआर यूनिवर्सिटी) रहे।

साइंस पोस्टर प्रतियोगिता में ये रहे विजेता

ग्रुप ए में पहले स्थान पर शिवम कुमार (एसएचपी स्कूल), दूसरे स्थान पर अनन्या उपाध्याय (डीपीएस कालागांव देहरादून), तीसरे स्थान पर मुदित गुप्ता (पेशलवीड स्कूल देहरादून) रहे।
ग्रुप बी में पहले स्थान पर सत्यम यादव (एसवीएम ऋषिकेश), दूसरे स्थान पर गंगा (जीजीआईसी), तीसरे स्थान पर अनुराग रमोला (केवी ओएनजीसी देहरादून) रहे।
ग्रुप सी में पहले स्थान पर अंकित सिंह (एमएमआईटी), दूसरे स्थान पर सौरभ (एमएमआईटी) और तीसरे स्थान पर आराधना शर्मा (एसजीआरआर यूनिवर्सिटी देहरादून) रहे।

यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव में ये रहे अव्वल

1. मोनिका राणा, डीबीएस कॉलेज, देहरादून
2. रवि कुमार, डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून
3. प्रियांशु जैन, यूपीईएस, देहरादून
4. अंकित राज, डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून
5. जसलीन चड्ढा और पीयूष खत्री, यूपीईएस, देहरादून
6. अंकित राज, डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून
7. जसलीन चड्ढा और पीयूष खत्री यूपीईएस, देहरादून
8. सुश्री ऋचा पांडे, रिसर्च स्कॉलर, डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून
9. डॉ. गौरव रिचारिया, सहायक प्रोफेसर, डीआईटी विश्वविद्यालय, देहरादून
10. डॉ. जगदीश चंद्र पाटनी, एसोसिएट प्रोफेसर, यूपीईएस, देहरादून
11. डॉ. रवि तोमर एसोसिएट प्रोफेसर, यूपीईएस विश्वविद्यालय, देहरादून
12. डॉ हितेश कुमार शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, यूपीईएस विश्वविद्यालय, देहरादून