तो सल्ट से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे सीएम तीरथ ?

तो सल्ट से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे सीएम तीरथ ?
तो सल्ट से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे सीएम तीरथ ?

देहरादून: उत्तराखंड में सल्ट उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही, इस बात के कयास और तेज हो गए हैं कि क्या सीएम तीरथ रावत सल्ट से विधानसभा का रास्ता तय करेंगे। सल्ट के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की सीएम से मुलाकात के बाद इसकी संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि भाजपा के कुछ लोग इस सीट को मुख्यमंत्री के लिए सुरक्षित नहीं मानते। ऐसे लोगों का मत है कि विस चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री के लिए ये बड़ा जोखिम होगा।भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सल्ट विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यह सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के चलते खाली हुई है।
पहले भाजपा यहां से स्वर्गीय जीना के परिजनों को ही उतारने का मन बना रही थी, लेकिन गत सप्ताह नाटकीय तरीके से हुए सत्ता परिवर्तन के बाद हालात बदल गए हैं। नए सीएम तीरथ सिंह रावत के सामने अगले छह महीने में विधानसभा के लिए निर्वाचित होने की मजबूरी है। दिक्कत यह है कि प्रदेश में आम चुनाव भी अब कुछ ही महीने दूर हैं। ऐसे में पार्टी किसी अन्य विधायक से सीट खाली करवा, एक और उपचुनाव लादने के आरोप से बचना चाहेगी। ऐसे में तीरथ के लिए सल्ट का रास्ता ही सबसे मुफीद समझा जा रहा है। 
सल्ट के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिले : 
बीते दिन सल्ट से प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास में प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में तीरथ से भेंट भी की है। तीरथ रावत ने बकायदा अपने फेसबुक पेज पर इस मुलाकात की जानकारी भी दी थी। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के सल्ट से चुनाव लड़ने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। हालांकि सल्ट तीरथ के लिए नया चुनाव क्षेत्र भी होगा, लेकिन सीएम के चुनाव लड़ने से बनने वाली हवा और मजबूत संगठन के दम पर भाजपा यह रिस्क ले सकती है। इधर, कांग्रेस में पूर्व विधायक रणजीत रावत के पुत्र विक्रम रावत और पिछले चुनाव में प्रत्याशी रही गंगा पंचोली की दावेदारी सामने आ रही है।