उत्तराखंड: मदद के लिए जारी व्हाटसएप नंबर पर भेजे गए अश्लील वीडियो और फोटो

उत्तराखंड: मदद के लिए जारी व्हाटसएप नंबर पर भेजे गए अश्लील वीडियो और फोटो
Demo Pic

देहरादून: कोरोना से अब तक की भीषण त्रासदी के दौर में जहां लोगों की सबसे बड़ी चुनौती जान बचाने की है वहां कुछ बेहूदा अब भी अपनी शर्मनाक करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। क्या सरकार, क्या प्रशासन और क्या आम जन.. हर कोई मदद और मदद के लिए हरसंभव कोशिस कर रहा है। सरकार की ओर कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर मदद मांगने के लिए किए गए हैं लेकिन एक जाहिल व्यक्ति ने महिला हेल्पलाइन के वाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो व वीडियो भेज दिए। न जाने क्या संतुष्टि मिली होगी उस कुंठित को यह सब कर के। बहरहाल अब करतूत की है तो नतीजा भी भुगतेगा। नगर कोतवाली पुलिस ने कंट्रोल रूम के प्रभारी की तहरीर पर इस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी भुवनचंद्र भेंटवाल ने नगर कोतवाली पुलिस को बताया कि स्टेट महिला हेल्पलाइन के 9411112780 नंबर पर पहले महिला उत्पीड़न से संबंधी शिकायतें वाट्सएप के माध्यम से आती थीं।

फिलहाल में कोरोना महामारी के संकट के समय इस नंबर को पुलिस मुख्यालय की ओर से मिशन हौसला के लिए संचालित किया जा रहा है। बता दें कि मिशन हौंसला के तहत उत्तराखंड पुलिस प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों को मेडिकल और मानवीय मदद प्रदान कर रही है। जब मदद के लिए जारी व्हटसएप नंबर पर अश्लील वीडियो व फोटो देखे गए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी गई। उनके आदेश पर नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जांच में सामने आया है कि मोबाइल नंबर करनाल, हरियाणा का है। आरोपित की तलाश की जा रही है। उम्मीद करते हैं कि पुलिस उसे कड़ा सबक भी सिखाएगी।