हरिद्वार: महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज, सीएम तीरथ ने किया साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत

हरिद्वार: महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज, सीएम तीरथ ने किया साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत
हरिद्वार: महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज, सीएम तीरथ ने किया साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत

हरिद्वार:आज महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का पहला शाही स्नान है। हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल का दावा है कि बुधवार रात 12 बजे से अब तक 22 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर की पैड़ी हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा से प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। शाही स्नान पर पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। अब तक जूना, आह्वान, अग्नि, किन्नर, निरंजनी और आनंद अखाड़ा के साधु-संत शाही स्नान कर चुके हैं। जूना और किन्नर अखाड़े की छावनी ललतारौ पुल के पास बनी है। जबकि अग्नि और आह्वान अखाड़े की छावनी मायादेवी मंदिर परिसर में है। निरंजनी और आनंद अखाड़े की छावनी सेफ पार्किंग में बनी है। महानिर्वाणी की कनखल और अटल अखाड़े की छावनी बंगाली मोड़ के पास बनी है। जूना अखाड़े के सहयोगी के रूप में किन्नर अखाड़ा ने आज हरिद्वार महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान किया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में 13 रथों पर सवार किन्नर जुलूस में शामिल हुए। 100 से अधिक किन्नरों ने ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान किया।