जागेश्वर मंदिर में बीजेपी सांसद की दबंगई-गाली गलौच के खिलाफ हरीश रावत का उपवास

जागेश्वर मंदिर में बीजेपी सांसद की दबंगई-गाली गलौच के खिलाफ हरीश रावत का उपवास
जागेश्वर मंदिर में बीजेपी सांसद की दबंगई-गाली गलौच के खिलाफ हरीश रावत का उपवास

देहरादून: जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने स्थानीय पुरोहितों के साथ गाली गलौच के प्रकरण ने राजनीतिक रंग ले लिया है। उन मुकदमा भी दर्ज हो गया है। अब कांग्रेस इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत आज इस मुद्दे पर उपवास करने जा रहे हैं। पूर्व सीएम 11:00 बजे अपने आवास पर उपवास करने जा रहे हैं। इससे संबंधित पोस्ट भी उन्होंने फेसबुक पर लिखी है। उन्होंने लिखा है कि "#जागेश्वर, भगवान जागनाथ का धाम जो एक साक्षात ज्योर्तिलिंग है, वहाँ के प्रधान पुजारी जी और मंदिर के लिये अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर #भाजपा के सांसद जी ने अपना अहंकार उडेला है। भाजपाई सांसद जी के इस व्यवहार से मैं पहले ही बहुत आहत हूँ। #भाजपा_सरकार ने जागेश्वर में आयोजित होने वाले #अंतर्राष्ट्रीय_योग_महोत्सव की परंपरा को बंद कर अपनी छोटी सोच जाहिर कर चुकी है। अब भाजपा सांसद जी का अमर्यादित व्यवहार अत्यधिक निंदनीय है। भाजपा को इस व्यवहार के लिये सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिये। मैं इस व्यवहार के विरोध में दिनॉक-2 अगस्त, 2021 को #देहरादून स्थित आवास 18 ओल्ड मसूरी रोड देहरादून में प्रातः 11 बजे, शिव पूजन कर 1 घंटे का “#मौन_उपवास” रखूँगा।"

जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद का हंगामा, गली गलौच का वीडियो वायरल