नैनीताल में पर्यटकों की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

नैनीताल में पर्यटकों की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी
नैनीताल में पर्यटकों की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

नैनीताल: नैनीताल घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों ने बेशर्मी और ढीठता की हद पार करते हुए महिला एसआई के साथ अभद्रता की घटना सामने आई है। महिला पर्यटक ने एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की कोशिश भी की। महिला पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने पर दिल्ली निवासी तीन पर्यटकों के साथ आई कानपुर निवासी एक महिला के खिलाफ गाली गलौज, धमकाने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर नैनीताल के तल्लीताल में पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी बीच काले शीशे की हिमाचल नंबर की एक कार को डयूटी पर मौजूद महिला पुलिस उपनिरीक्षक राजकुमारी ने रोका।
जिस पर कार चालक भड़क गए और महिल पुलिस कर्मी से उलझने लगे। आरोप है कि कार सवार व उसके अन्य साथियों ने वहां तैनात पुलिस कर्मी को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी। कार में सवार एक महिला ने पुलिस कर्मियों संग मारपीट करने की कोशिश की। जिस पर वहां मौजूद स्थानीय लोग व दुकानदार भी मौके पर एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने पर्यटकों का जमकर विरोध किया जिससे मालरोड पर जबरदस्त हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों को गुस्सा बढ़ता देख पुलिस सभी आरोपियों को तल्लीताल थाने ले आई।थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि दिल्ली के वसंत विहार निवासी शिवम मिश्रा, विवेक व संदीप के साथ ही कानपुर निवासी महिला स्मिता के खिलाफ गाली गलौच, सरकारी कर्मी को धमकाने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को सभी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। चेतावनी दी कि पर्यटक की ओर से अभद्रता किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं की जाएगी।

जब रात को खराब ई रिक्शा वाले की मदद करने आ पहुंचे IAS दीपक.

ऊर्जा निगमों के एमडी पद से हटेंगे दीपक रावत !